1 April New Rule: नमस्कार दोस्तों, जैसे कि आप सभी जानते हैं कि लोक सभा का चुनाव बहुत ही जल्द होने वाला हैं जिसके मद्दे नजर रखते हुएं 1 अप्रैल 2024 से यानी नए वित्त वर्ष से हमारे देश मे क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा ये सभी जानेंगे आज के इस आर्टिकल के अंदर। आम आदमी को बड़े झटके भी लगने वाले हैं जी हाँ क्योकि 1 अप्रैल से कई वस्तुओं के दामो मे बढ़ोत्री देखने को मिली हैं हालांकि कुछ चीजो मे गिरावट भी पायी गयी हैं। आइये एक-एक करके सभी चीजो के बारे मे बारीकी से जानते हैं।
1 April 2024 New Rule
जैसे कि मै आपको बताऊँ की आज से शराब का रेट भी महंगा हो गया हैं, जाने अब कितने रुपए मे मिलेगी बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब? इसके अलावा 1 अप्रैल से ही महंगी हो जाएंगी बेहद जरूरी 800 दवाएं, जाने कि कही आपकी जेब पर भी तो नही पड़ने वाला बोझ? इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारे भी अब 1 अप्रेल 2024 से महंगी होगी और साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर, इन सभी पर 1 अप्रैल से नया बदलाव हुआ हैं इन्ही के बारे मे आज के इस आर्टिकल मे बारीकी से बात करेंगे तो चलिए शुरु करते हैं आज के इस आर्टिकल को।
घट गए एलपीजी सिलेंडरो के दाम
वही दोस्तों महंगाई से राहत देते हुए मै आपको बताऊँ कि 32 रुपए एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ हैं लेकिन दोस्तो यह कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम मे की गई हैं। मतलब दोस्तो जो हमारा घरेलू गैस सिलेंडर आता हैं 14.2kg वाला उस पर किसी प्रकार का बदलाव नही किया गया हैं। जो 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर आता हैं उसपर 32 रुपए तक की गिरावट देखी गई हैं।
SBI खाताधारको को बड़ा झटका
दूसरा बड़ा झटका लगा SBI के खाताधारको को जी हाँ SBI के करोड़ो ग्राहको को बड़ा झटका, 1 अप्रैल से 75 रुपये महंगी हो जाएगी डेबिट कार्ड की सर्विस। जी हाँ वही भारतीय स्टेट बैंक का कहना हैं कि कुछ चुनिंदा ATM पर डेबिट कार्ड पर अब पहले से ज्यादा चार्ज लगेंगे।
इसे भी पढ़ें – Ration Card New Update : राशन कार्ड वालो की बल्लें-बल्लें, जारी हुआ राशन कार्ड का नया अपडेट
EV कार खरीदारो को बड़ा झटका
वही दोस्तो अब इलेक्ट्रिक कार खरीदारो के लिए भी बड़ी खबर की बात हैं, इसपर भी महंगाई का लगा बड़ा झटका जी हाँ आपको मै बता दूँ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नई स्कीम लाई सरकार जिसका नाम हैं EMPS (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम) इस ईएमपीएस योजना के अंतर्गत अब इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर खरीदने पर आपको मात्र 10,000 की सब्सिडी मिलेगी, जबकी पहले फेम-2 स्कीम मे 22,500 की सब्सिडी मिलती थी। मतलब अब अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खारीदते हैं चाहे टू-व्हीलर हो या फोर व्हीलर अब 1 अप्रैल से सब्सिडी कम मिलेगी।
शराब हुई महंगी
दोस्तों आज 1 अप्रैल 2024 से शराब की रेटो मे भी महंगाई की गई हैं, जी हाँ जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आज से नया वित्त वर्ष शुरु हो गया हैं इसके साथ ही नई एक्साइज पॉलिसी भी लागू हो गई हैं जिससे बियर, देसी ऐर अंग्रेजी तीनो प्रकार की शरब के दामो मे इजाफा यानी बढ़ोत्री देखी गई हैं। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश तीनो राज्यों मे सरकारो ने शराब के नए रेट लागू कर दिए हैं।
इसे भी पढ़ें – Bank Holidays April 2024: पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियो की लिस्ट