2024 Sarkari Naukari: नमस्कार दोस्तों, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखो-करोड़ो उम्मीदवारो के लिए बंपर भर्तियां निकली हैं, आज हम आपको 3 बड़ी सरकारी नौकरी के बारे मे बताने वाले हैं जिसे ऑल इंडिया से अप्लाई कर सकते हैं। (सरकारी नौकरी 2024 नोटिफिकेशन) जिन तीन भर्तियों के बारे मे मै बात करने वाली उसमे महिला एवं पुरुष दोनो ही आवेदन कर सकते हैं, और अपनी सरकारी नौकरी पक्की करे। (Top 3 Sarkari Naukari 2024) आपको बता दे इंडियन रेलवे, पुलिस डिपार्टमेंट एवं अन्य विभागो मे जोरदार भर्ती निकली हैं। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको तीन विभागो से निकली भर्ती की पूरी जानकारी डिटेल से देंगे, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, मासिक वेतन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया सारा कुछ जानेंगे आज के इस आर्टिकल में।

SECR रेलवे भर्ती 2024
दोस्तो अगर मै सबसे पहली जॉब के बारे मे बताऊँ, तो (SECR) यानी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत भर्ती निकली हैं जो कि Apprentice के लिए जिसमे कुल पदो की संख्या 1113 हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 2 अप्रैल 2024 से शुरु हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2024 हैं। इसमे शैक्षणिक योग्यता मे केवल 10वीं पास ITI मांग हैं। वही इस नौकरी मे उम्मीदवारो की न्यूनतन आयु 15 वर्ष और अधिक्तम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई हैं। बिना परीक्षा सीधी भर्ती हैं, निशुल्क आवेदन हैं। इस जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in हैं।
मेघालय पुलिस भर्ती 2024
वही बात करे अगर दूसरी सरकारी नौकरी के बारे मे तो मेघालय पुलिस डिपार्टमेंट (पुलिस विभाग) के अंतर्गत ये भर्ती निकली हैं। जिसमे UB Sub-Inspector, Fireman, Driver Fireman, Fireman Mechanic/ Mechanic MPRO Operator/ Battalion Constable/ MPRO GD/Constable Handyman Driver Constable जिसमे 2968 पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं। इसके लिए आवेदन 8 अप्रैल 2024 से शुरु हो जाएंगे जो कि 31 मई 2024 तक चलेंगे। सैलरी सबकी अलग-अलग निर्धारित की गई हैं जैसे कि मै आपको बताऊँ UB Sub-Inspector सैलरी 37,800-86,400 रुपए हैं, और बाकी की सभी पोस्ट मे 22,200 से लेकर 52,400 मासिक वेतन हैं।
मेघालय पुलिस भर्ती योग्यता
शैक्षणिक योग्यता मे यूबी सब-इन्सपेक्टर मे डिग्री पास, कॉन्सटेबल के लिए मात्र 10वीं कक्षा पास होना जरूरी हैं इसके अलावा बाकियो के लिए 12वीं कक्षा पास होना जरूरी हैं। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिक्तम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई हैं। आवेदन शुल्क सभी के लिए 150 रुपए लगनी हैं। चयन प्रक्रिया में फीजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू देना होगा। आवेदन करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in हैं।
इसे भी पढ़ें – SSC CHSL Vacancy 2024: 4000 से भी ज्यादा पदों पर जोरदार भर्तीं, 12वीं पास तुरंत भरें फॉर्म
IB भर्ती 2024
तीसरी जो जॉब वैकेंसी हैं वो निकली हैं Intelligence Bureau में आसूचना ब्यूरो/खुफिया विभाग के अंतर्गत यह भर्ती निकली हैं। यह जो भर्ती निकली हैं यह Assistant Central Intelligence Officer (ACIO)/ Junior Intelligence Officer (JIO)/ Security Assistant (SA), Personal Assistant (PA), Printing-Press-Operator मे कुल 660 पदो पर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 2 मई 2024 हैं यानी आप 2 मई 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, डिग्री धारक अप्लाई कर सकते हैं, अधिक्तम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित कि गई हैं। टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर आवेदको को चयनित किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑल इंडिया से महिला एवं पुरुष दोनो ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in हैं।
इसे भी पढ़ें – April Sarkari Naukri: 10वीं, 12वीं पास बंपर भर्तियो की बौछार, आज ही भरो नौकरी पक्की