Rahul Gandhi Guarantee: नमस्कार दोस्तों, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी ने महिलाओ के हित के लिए ”महिला न्याय” गारंटी की घोषणा की, जिसमे उन्होने यह कहां कि आगामी लोकसभा चुनाव मे उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर गरीब महीलाओ को साल मे 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी, महिलाओ के खाते में 1 लाख रुपये की राशि हर साल ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही साथ उन्होने यह भी कहां कि सरकारी नौकरियों मे 50 प्रतिशत आरक्षण भी देगी हमारी सरकार ऐसा राहुल गांधी जी ने कहां हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी जी ने देश की करोड़ो महिलाओ को 5 बड़ा तोहफा देने का वादा किया हैं। तो चलिए एक-एक करके उन सभी बड़े ऐलानो के बारे मे जान लेते हैं।

1 लाख सालाना ट्रांसफर
राहुल गांधी जी ने कहां कि हमारी ये सभी गारंटी वैसी नही हैं जैसा मोदी सरकार वादा करती हैं और पूरा करने मे विफल रहती हैं। उन्होने यह भी कहां कि हम देश की करोड़ो महिलाओं के खाते मे सीधा 1 लाख सालाना ट्रांसफर किया जाएगा। जिसे ”महालक्ष्मी गारंटी” कहां जाएगा। महिलाओ के लिए से सभी वादे राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के हिस्से के रूप मे आयोजित एक महिला रैली में कहां।
महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण
इसके साथ ही राहुल गांधी जी ने कहां कि हम तुरंत आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के खातो मे 1 लाख रुपये जमा करना शुरु कर देंगे, एक और महिलाओ को गारंटी देते हुए कहां कि महिलाओ के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण होगी। हालांकि उन्होने यह भी कहां कि कुछ राज्यों मे ऐसी योजना पहले से ही लागू की जा रही हैं लेकिन केंद्र सरकार के आरक्षण मे हम ऐसा करेंगे।
इसे भी पढ़े – RBI New Rules on EMI : जारी हुई नई गाइडलाइन, EMI भरने वालो को RBI ने दिया बड़ा तोहफा
सवित्रबाई छात्रावास स्थापित
इसके अलावा राहुल गांधी जी ने अपनी प्यारी बहनो यानी देश की महिलाओ को यह वादा किया कि महाराष्ट्र सवित्रबाई फुले जैसे समाज सुधारको की भूमि हैं। उनके समाज मे देश की कामकाजी महिलाओं के लिए महाराष्ट्र के हर जिले मे सवित्रबाई छात्रावास स्थापित करेंगे। और ये वादे पूरे सत्ता मे आने के तुरंत बाद राहुल गांधी जी देश की महिलाओ के लिए करेंगे।
इसे भी पढ़ें – PM Modi Big Update: RBI को मिलने वाला हैं धमाधम काम, मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान
दोगुनी होगी आय
चौथा जो वादा राहुल गांधी जी ने किया हैं वह यह है कि आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मध्याह्र भोजन योजनाओं के लिए आवंटन को दोगुना करना होगा। राहुल गांधी का यह बयान सुनकर पब्लिक जोरो से तालियां बजाने लगी और खुशियों से भर गयी जनता। तो दोस्तो कैसी लगी आपको ये जानकारी जानकर हमें कॉमेन्ट बॉक्स मे अपना ओपिनियन जरूर बताए।
Uska baap dega kya Paisa ….faltu aadmi faltu ki hi baat krega