Bank Holidays April 2024: नमस्कार दोस्तों, अप्रैल महीने में बैंक Holiday को लेकर RBI की तरफ से छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई हैं। आपको बता दे देश के सभी बैंक 14 दिनो तक के लिए बंद रहने वाले हैं। जी हाँ वैसे भी बस 30 दिनो का महीना होगा जिसमे पूरे 14 दिनो की छुट्टिया मिलेंगी क्योकि अब 1 अप्रैल 2024 से नया वित्त वर्ष शुरु किया जा रहा हैं। हालांकि अभी हाल ही मे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से नर्देश जारी किया गया था कि इस बार शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले थे लेकिन इस महीना छुट्टियों की बौछार होने वाली हैं।
1 अप्रैल 2024 (Bank Holidays)
1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होनी जा रही हैं और इस साल के आखीरी महीने में बहुत काम होता हैं, जी हाँ बुक्स ऑफ अकाउंट क्लोज करना होता और नए वित्त वर्ष की शुरुआत करनी होती हैं और इसिलिए बैंक कर्मचारी आखिरी पल तक इसमे लगे रहते हैं इसलिए 31 मार्च जो की रविवार था फिर भी बैंक खुले थे, फिलहाल इस महीने 14 दिन अलग-अलग राज्यों में ये छुट्टिया रहने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं किस-किस दिन बैंको मे छुट्टियां रहेगी।
Bank Holidays List 2024
जैसे कि आप जानते हैं कि 1 अप्रैल से 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती हैं जिसके चलते सालाना क्लोजिंग के कारण पूरे देश भर मे बैंको का अवकाश रहेगा। वही आपको मै अप्रैल 2024 के छुट्टिया कौन-कौन सी तारीख को होगी इसपर बताऊँ तो सबसे पहले छुट्टी तो 5 अप्रैल 2024 को रहेगी जो कि बाबू जगगीवन राम जन्मदिन और जूमत जुमातुल विदा के कारण तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर मे बैंको मे अवकाश रहेगा, और फिर 7 अप्रैल 2024 को रविवार के चलते पूरे देश भर मे बैंको का अवकाश रहेगा।
इसे भी पढ़ें – Ration Card New Update : राशन कार्ड वालो की बल्लें-बल्लें, जारी हुआ राशन कार्ड का नया अपडेट
और वही तीसरी छुट्टी 9 अप्रैल 2024 को रहेगी जो कि गुड़ी पड़वा, उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्री के कारण बेलापुर, बेगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुबंई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर मे बैंको मे अवकाश रहेगा। वही दोस्तो दूसरे दिन 10 अप्रैल 2024 को ईद के कारण कोच्चि, केरल में बैंकों मे अवकाश रहेगा, वही इसके अगले दिन 11 अप्रैल को भी ईद के कारण चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर पूरे देश मे बैंक बंद रहेंगे। ये तीन दिन लगातार छुट्टियों की बौछार लगने वाली हैं।
बैंको मे छप्पर फाड़ छुट्टिया
उसी प्रकार से 13 अप्रैल को भी Second और Fourth Saturday को भी बैंको मे अवकाश रहेगा, और 14 अप्रैल को वापिस से Sunday के चलते पूरे देश भर मे अवकाश रहेगा। 15 अप्रैल 2024 को बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहने वाला हैं। और फिर दोस्तो 17 अप्रैल को राम नौवमी के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं। फिर 20 अप्रैल 2024 को गरिया पूजा के चलते अगरतला मे बैंको मे अवकाश मे रहेगा। 21 अप्रैल को वापिस से संण्डे के चलते अवकाश रहेगा। और 27 को चौथा शनिवार के चलते बैंको का अवकाश रहेगा और फिर 28 अप्रैल 2024 से रविवार के कारण बैंको मे छुट्टी रहेगी। तो दोस्तो इस प्रकार से पूरे 14 दिन बैंको का अवकाश रहने वाला हैं, 2024 अप्रैल मे इन-इन दिनो मे बैंको की छुट्टियां रहने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें – जनधन खाता धारको के लिए बड़ी खबर, 10 हजार की राशि खाते में, बस करलो यह काम