नमस्कार दोस्तों, आज मै आप सभी के लिए बहुत ही जरूरी सूचना लेकर आयी हूँ, जी हाँ आप सभी को 31 मार्च के पहले-पहले ये कुछ जरूरी काम निपटा लेना हैं वरना आपको बहुत परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। आपको बता दूँ कि 1 अप्रैल से नये वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी ऐसे मे आपको कुछ जरूरी कामो को जल्दी से जल्दी निपटा लेना चाहिए। तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल की मदद से हम आपको इसी के बारे मे पूरी डिटेल से जानकारी बताएंगे कि आपको कौन-कौन से ऐसे बहुत जरूरी काम हैं जिन्हे निपटाना ही निपटाना लेना चाहिएं।
ITR फ़ाइल करें
तो दोस्तों वित्त वर्ष 2020-21 के अपडेट ITR दाखिल करने की अंतिम डेट 31 मार्च 2024 हैं और इसके साथ ही आपको यह बता दे यह अपडेट उन सभी व्यक्तियों द्वारा दाखिल किया जा सकता हैं जो पिछली आईटीआर फाइलिंग में गलतियों को सुधारना चाहते हैं।
PPF में जमा करें मिनिमम अमाउंट
दूसरा जरूरी काम यह हैं कि PPF मे जमा करे मिनिमम अमाउंट जी हाँ PPF यानी कि पब्लिक प्रॉविडेंट फंड और सुकन्या समृध्दि योजना (SSY) अकाउंट को एक्टिव रखने इनमें मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना जरूरी हैं। जी हाँ आपको मै बता दूँ कि आपको 31 मार्च 2024 तक PPF और SSY में यदि आप पैसे नही डालेंगे तो आपका अकाउंट इनएक्टिव यानी बंद भी हो सकता हैं इन्हे दुबारा एक्टिव आपको चार्जेस यानी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता हैं। इसलिए यह आवश्यक काम को जल्द से जल्द निपटा लें तो ही आपके लिए बेहतर होगा।
इसे भी पढ़ें – Driving License Rule Changed : डीएल और आरसी रखने पर, 1 अप्रैल से आया नया नियम
फास्टैग की KYC कराएं
एक और बहुत ही जरूरी काम हैं जो आपको निपटा लेना बेहद जरूरी हैं जी हाँ आपको मै बता दूँ कि अगर आपने अब तक अपनी कार के फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नही कराई हैं तो आज ही करा लें क्योकि 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले फास्टैंग को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे इसके बाद दोस्तो फास्टैंग मे बैलेंस होने के बावजूद पेमेंट नही होगा।
टीडीएस फाइलिंग सर्टिफिकेट
वही चौथा जो जरूरी काम आपको निपटा लेना हैं वह हैं टीडीएस फाइलिंग सर्टिफिकेट से रिलेटेड जी हाँ आपको मै बताऊँ कि टैक्सपेयर्स को 31 मार्च 2024 से पहले-पहले टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करना होगा। उन्हे आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कर डिडक्शन की डिटेल्स भी देनी होगी। तो दोस्तों आपको अपना बाकी कामो को छोड़ कर सबसे पहले अपने ये जारूरी काम को निपटा लेना हैं।
इसे भी पढ़ें – 1 April Bank New Rule : सभी बैंक खाता वालों के लिए पैसो से जुड़ें 4 नए नियम लागू, SBI ने दिया बड़ा झटका