Business Idea : नमस्कार दोस्तों, आज के समय हर एक व्यक्ति चाहे छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति बिजनेस करना चाहता हैं, ऐसे में बढ़ती महंगाई के चलते बड़ा बिजनेस करना भी मुश्किल पड़ जाता हैं लोगो के पास इतना इन्वेस्टमेंट के लिए राशि ही नही इकठ्ठा हो पाती की वह अपना खुद का बड़ा व्यवसाय शुरु कर सकें। ऐसे में दोस्तों अगर आप भी कोई व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं या चाहती हैं तो आपको मै बता दूँ कि आप पहले एक छोटे बिजनेस से शुरुआत करनी होगी उसके बाद आप अपने छोटे बिजनेस को एक बड़े बिजनेस मे Convert कर पाएंगे। तो दोस्तों जिस बिजनेस आइडिया की मै बात कर रही हूँ उसे चाहे औरत हो या पुरुष दोने ही इस बिजनसे को कर सकते हैं। चलिए जानते हैं उस बिजनेस का नाम क्या हैं और प्रॉफिट कितना हैं।
कम निवेश मे शुरु यह बिजनेस
तो दोस्तों आज हम आपको बिंदिया मेकिंग बिजनेस के बारे मे जानकारी देने जा रहे हैं, आप बिंदिया मेकिंग का बिजनेस अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं। जिसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नही पड़ेगी और आपका कम से कम लागत मे एक बिजनेस भी शुरु हो जाएगा। आपको मै बता दू कि बिंदिया मेकिंग का बिजनेस हर कोई कर सकता हैं चाहे वह महिला करे या पुरुष क्योकि बिजनेस का मतलब मुनाफा यानी पैसे कमाना तो जब पैसा ही कमाना हैं तो बिजनेस कोई भी पैसा ही कमाना लक्ष्य हैं तो कोई भी बिनजेस हो पीछे क्यू हटना।
भारत मे युवा उद्यमिता विचार
मार्केट मे कई प्रकार की बिंदिया मुद्रा उपलब्ध हैं जैसे कि मै आपको बता दूँ मार्केट मे कई नयी-नयी प्रकार की बिंदिया आती हैं जिन्हें लगाने से महिलाओ की सुंदरता मे चारो चांद लग जाते हैं और महिलाओ की शोभा बढ़ जाती हैं। आप चाहे तो अपनी बिंदियो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
व्यवसाय मे लगनी वाला लागत
वही दोस्तों अगर बात करे बिंदिया का बिजनेस शुरु करने के लिए कितने रुपयो की लागत लगेगी यानी कितने रुपयो का आपका कुल Investment होगा तो मै आपको बताऊँ इसमे लगभग 10,000 से 20,000 रुपये तक की लागत मे आपका व्यवसाय शुरु हो जाएगा। वही मै आपको बता दूँ इस बिजनेस के लिए मशीनो की भी जरूरत पड़ती हैं आपको इस बिजनेस के लिए कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती हैं।
बिंदिया व्यवसाय में लाभ
वही दोस्तो मै आपको बताऊँ कि बिंदियो के व्यवसाय मे कितना प्रॉफिट होता हैं मतलब कि अगर आप बिंदिया व्यवसाय शुरु करते हैं तो आपका कितने रुपयो का मुनाफा लगभग तो लगभग दोस्तो आपको 50 से 100 प्रतिशत तक का मार्जिन इस बिजनेस से आराम से मिल जाता हैं और आपके एक बिंदी की कीमत मात्र 1 रुपए और आप इस 1 रुपये को 5 से 10 रुपए का दाम से मार्केट मे बेच सकते हैं। आप इस बिजनेस से शुरुआत मे 30 से 50 हजार की रुपये प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।