Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Poonam Pandey Death Fake News : गिरफ्तार होंगी पूनम पांडे? मौत का नाटक करना पडा मँहगा

Poonam Pandey Death Fake News : पुनम पाण्डेय एक बहुचर्चित मॉडल है, जो भारत मे काफी ज्यादा पापुलर मानी जाती है, वही फेसबुक, इंस्टाग्राम पर समय समय पर विडियो और वायरल एमएमएस भी आते रहते है, जिससे सुर्खियो मे बनी भी रहती है, लेकिन अभी हाल ही मे फर्जी मौत की खबर फैलाई जा रही है जिसके चलते अब इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Poonam-Pandey-Death-Fake-News.jpg
Poonam-Pandey-Death-Fake-News.jpg

Poonam Pandey Death Fake News

अभी कुछ दिन पहले इनके मौत की खबर को इंस्टग्राम पर एक पोस्ट करके जानकारी दी गई थी जिसके बाद खबरो का सिल सिला बढता गया है, चाहने वालो की संख्या धीरे धीरे बढने लगी देश मे सभी समाचार एजेंसी इन खबरो को खुब चलाकर झुठी खबर को सत्य साबित कर दिया गया पर ऐसे फर्जी खबर को फैलाने के आरोप मे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की मांग भी की गई है।

पुनम पांडे की मौत की खबर जैसे ही सोशल मिडिया पर आई सभी लोग हैरान मे रह गए, लेकिन उन्होने अभी हाल ही मे जिंदा होने की पुष्टि की और विडियो भी शेयर की जिससे लोग चौक उठे, वही जारी किए गए विडियो मे उन्होने सर्वाइकल कैंसर के बारे मे जागरुकता के लिए ऐसा कुछ किया गया था।

पुनम पांडे की गिरफ्तारी की मांग

पुनम पांडे की इस हरकत की वजह से वेस्टर्न इंडिया फिल्म वर्कर्स यूनियन मे इस प्रकार के छुटी अफवाह के लिए 24 घंटे के अन्दर लिखि माफी की मॉग की है, जिसमे उन्हे ऐसी अफवाह से लोगो को और समाज को परेशानी का सामना करना पडता है।

वही महाराष्ट्र विधाय सत्यजीत तांबे ने भी X पोस्ट के माध्यम से ऐसी हरतो के लिए पूनम के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। जिसके अन्तर्गत 417, 420, 120B और 24 के तहत मामल दर्ज करी मांग की गई है।

सोशल मिडिया पर लोगो की भडास

इस खबर के फर्जी होने के बाद जैसे ही पूनम पांंडे ने विडियो शेयर किया है, इस बीच कई पापुलर माडल्स, सेलिब्रिटी ने इस हरकत को घिनौना, शर्मनाक और घिनघुा कहा वही पूजा भट्ट, सारा खान, अली गोनी और अन्य लोगो ने कडी निंदा भी की। इस मामले मे आपकी क्या राय है, इस बारे मे हमे प्रतिक्रिया जरुर दे की आपकी राय क्या है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment