RBI New Rules on EMI : नमस्कार दोस्तों, अगर आपने भी किसी बैंक से लोन लिया हैं या लेने का सोचा हैं जैसे SBI, RBL, HDFC, PNB Bank या किसी भी तरह के स्माल फाइनेंस, NPSP जो नॉन बैंकिंक फाइनेसियल कंपनीज हैं जैसे AU Bank वैगरा सभी लोन लेने वालो को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ी राहत दी हैं। जी हाँ तो आज के इस आर्टिकल मे हम आरबीआई की तरफ से आए इसी नए नियम के बारे मे जानेंगे।
April 2024 RBI Guideline
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नए नियम लागू किये जा चुके हैं, बैंक लोन डिफॉल्ट पर और पेनाल्टी से जुड़ें नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो चुके हैं। जिसमे RBI की गाइडलाइन से EMI भरने वालो के लिए बड़ी राहत भरी सांस मिली हैं। यदि आप भी किसी प्रकार की EMI भरते हैं तो आपके लिए भी राहत भरी खबर हैं जैसा कि मैने आपको पहले बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोन अकाउंट्स पर पेनल चार्ज और पेनल इंटरेस्ट से संबंधित नए गाइडलाइंस लागू की हैं।

ग्राहको को मिली बड़ी राहत
यह नियम बैंको और फाइनेंस कंपनियों को लोन पेमेंट्स मे चूक या अन्य लोन नियमों को तोड़ने के लिए उधारकर्ताओं से एक्सट्रा चार्ज लेने से रोकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको और फाइनेंस कंपनियों को पेनल इंटरेस्ट वसूलने से रोक दिया हैं, जो अक्सर समान मासिक किस्तों (EMI) के भुगतान मे देरी के लिए ग्राहको से लगाया जाता हैं यानी अब अगर आप अपनी ब्याजो का भुगतान समय पर नही कर पाएंगे तो उसपर किसी प्रकार की पेनाल्टी चार्ज नही लगेगी उसपर RBI ने रोक लगा दिया हैं। इसके अलावा लोनदाता विकल्प के रूप में ब्याज दर मे अतिरिक्त कॉम्पोनेंट शामिल नही कर सकते हैं।
पेनाल्टी चार्ज पर रोक
RBI ने लोनदाता को पेनाल्टी चार्ज लगाने की अनुमति दी हैं, हालांकि बैंको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पेनाल्टी चार्जों का कोई केप्टालाइजेशन न हो और ऐसे चार्ज पर कोई अतिरिक्त ब्याज न लगाया जाए। मतलब आपके ब्याज दरो पर पेनाल्टी पे पेनाल्टी लगने पर रोक लगा दिया हैं।
इसे भी पढ़ें – Bank Holidays April 2024: पूरे 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की छुट्टियो की लिस्ट
Bank Of India ने दिया बड़ा झटका
और वही 1 अप्रैल 2024 से ही BOI (Bank Of India) ने भी अपने ग्राहको को बड़ा झटका दिया हैं, बैंक लोन की ब्याज दरे अब बड़ा दी हैं, जी हाँ महंगा पड़ेगा कर्ज लेना। बैंक ने अपने लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट (0.10 फीसदी) की बढ़ोत्री हुई हैं। जिससे यह 2.75 फीसदी से बढ़कर 2.85 फीसदी हो गया हैं। वही वर्तमान मे रेपो दर 6.5 फीसदी हैं, ऐसे मे रेपो-बेस्ड लेंडिंग रेट (RBLR) 9.35 फीसदी होगी।
Indian Bank New Rule
इसके अलावा 3 अप्रैल से यानी आज से ही बढ़ गयी इंडियन बैंक कि ब्याज दरें। जी हाँ मै आपको बताऊँ इस बीच पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने भी बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट से संबंधित ब्याज दर मे 0.5 फीसदी की बढ़ोत्री किए जाने की घोषणा की गई हैं।
इसे भी पढ़ें – 1 April New Rule: LPG गैस, शराब, बैंक Loan, दवाएं समेत जाने क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा